माही की गूंज, खच्चरटोडी
मेघनगर से 3 किलोमीटर दुर स्थित खच्चरटोडी गांव में कोरोना का कहर लगातार बढ रहा है। देर रात एक ही परिवार के 6 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट बीते रविवार को पॉजिटिव आई थी, यह मरीज कियोस्क सेन्टर के माध्यम से लोगो को पेसा देता था जो झाबुआ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। खच्चरटोडी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8 हो गई है, इसमें से अब 7 एक्टिव केस है एवं थांदला अस्पताल में पदस्थ खच्चरटोडी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना हो गया था जो ठीक होकर आईसोलेशन वोर्ड से छुट्टी पाकर अपने घर लोट आया है।