400 पेटी अंग्रेज़ी शराब, आयशर वाहन के साथ भूसे की 100 बोरी जप्त, शराब तस्कर पुलिस गिरफ़्त में
माही की गूंज, झाबुआ।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने 400 पेटी अवैध अग्रेजी शराब एवं आयशर वाहन, 100 भूसे के बोरी को जप्त किया है और आरोपी मुकेश पिता भरत सिंह बड़तवाल निवासी टांडा कतवारा दाहोद गुजरात गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 100/2024 धारा 34(2), 36, 46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से शराब के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी से कुल 52 लाख 98 हजार रुपए की मश्रुका जप्त की है।