माही की गूंज, खवासा
आज मतदान केंद्र 144,145, 146 एवं 147 खवासा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई एवं मतदान का महत्व समझाया गया।
जिसमें बी एल ओ मोहनलाल वर्मा, दुर्गा प्रसाद पाटीदार, दिनेश भाबोर एवं राजेश डांगी आदि उपस्थित थे। जिन्होंने ग्राम खवासा के मतदाताओं को शपथ दिलाई। एवं मतदान करने का महत्व बतलाया गया ताकि ग्राम मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।
शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा की छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई तथा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रही लड़कियों की सूची प्राचार्य राजपत सर को कक्षा अध्यापकों द्वारा प्रेषित की गई।