माही की गूंज, बरवेट।
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भारत के साथ अन्य देशों में भी भारी उत्साह है। बटवेट के राम भक्तो ने भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम मंदिर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। ग्राम की बालिकाओं ने मंदिर के गर्भ गृह में श्रीराम की रंगोली भी बनाई। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चारो ओर धूम मची है। जहां एक ओर प्रभात फेरी निकालकर श्रद्धालु उत्सव को मना रहे हैं, वहीं लोग संध्या होते ही घर के बाहर दीपक जलाकर दीपावली कई याद दिला रहे है। हर किसी का कहना है कि, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर में उत्सव जैसा माहौल होना चाहिए। इसी को लेकर सभी संघठन जहां एक ओर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया है, वहीं दूसरी ओर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज सुबह भव्य शोभायात्र भी निकालकर 12 बजे श्रीराम मंदिर पर भव्य महा आरती इर महाप्रसादी वितरित की जाएगी। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भव्य और यादगार बनाने के लिए बरवेट के सर्व समाज ने स्वेच्छिक नगर का व्यापार व्यसाय ओर काम काज बन्द करने का आव्हान किया है।