माही की गूंज, काकनवानी।
11 जनवरी की शाम को मृतक सुनील की मृत्यु सांप काटने से हुई। उसके पश्चात दिनांक 12 जनवरी को मृतक के परिवार वालों ने उसकी लाश को सेना भूरिया के घर के बाहर जाकर रख दी और पैसों की मांग करने लगे। सुचना से वरिष्ठ अधिकारियो पुलिस अधीक्षक, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी को अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना काकनवानी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल सेना भूरिया के घर के बाहर जाकर उक्त लाश को उठाकर पीएम करवा कर उसका अंतिम संस्कार करवाया गया। मृतक सुनील की लाश को सेना भूरिया के घर के बाहर रखने पर एवं विवाद कर पैसों के मांग करने पर फरियादी की सुचना पर से थाना काकनवानी पर अपराध क्र.426/23 धारा 294, 506, 327, 384, 297, 147 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना में संलिप्प्ट आरोपियों को थाना काकनवानी की पुलिस टीम के द्वारा 17 जनवरी को आरोपी कल्पेश पिता नेमा जाती अड़ (24) निवासी पिपला ढेबर सुरमल पिता हरका जाती अड़ (34) निवासीगण पिपला ढेबर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी तारा मण्डलोई, एसआई दशरथ सिँह मंडलोई, हैड कांस्टेबल 59 जितेंद्र रावत, हैड कांस्टेबल 44 लोकेंद्र नायक, कॉन्स्टेबल 208 सुचना संकलन राहुल देव बर्मन, कॉन्स्टेबल 682 कमल जमरा, 552 महेश प्रजापत सायबर सेल झाबुआ का सहयोग रहा।