
माही की गूंज, खवासा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को ग्राम पंचायत भामल व पाटड़ी पहुंची, जिसमें सभी विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारी ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए एवं सरकार की उपलब्धि गिनाई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष बंटी डामर उपस्थित थे, उन्होंने सभी योजनाओं को विस्तार से ग्रामीणों को बताया। विकसित भारत संकल्प यात्रा हर ग्राम में पहुंच रही है इस उद्देश्य से सभी ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ के लिए बताया एवं जो हितग्राही योजना से वंचित रह गए हैं उनको तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान विभाग खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया तथा योजनाओं का लाभ किस तरह से लेना चाहिए यह संबंधित अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताएं। कई ग्रामीणों ने पात्रता पर्ची, राशन कार्ड नहीं मिलना बताया तो कई ग्रामीणों ने लाडली बहना योजना में उनको अभी तक कोई भी राशि नहीं मिली की शिकायत भी की गई। वहीं ग्राम भामल में कम वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का अवगत करवाया। जिस पर जिसमें दो माह में समस्या का समाधान किया जाएगा का आश्वासन ग्रामीणों को विद्युत विभाग द्वारा दिया गया। वडलीपाड़ा में एक ही ट्रांसफॉर्म होने के कारण वहां भी वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है उसका भी निराकरण करने का आश्वासन अधिकारियों ने ग्रामीणों को दिया गया। वहीं पाटड़ी में भी इन्हीं समस्याओं से ग्रामीणों ने अवगत करवाया। कार्यक्रम में थांदला जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष माया देवी प्रेम सिंह चौधरी, भामल ग्राम पंचायत सरपंच ममता बहादुर सिंह चरपौटा, सचिव लालचंद कटरा, सहायक सचिव बाबरिया मुनिया, मोबालाइजर मुकेश निनामा, केशव सोलंकी आदि संबंधित अधिकारियों के साथ ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमल चावड़ा ने किया एवं आभार जनपद अध्यक्ष ने माना।