विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी- भूरिया
माही की गूंज, सारंगी।
ग्राम सारंगी में शनिवार को पेटलावद विधानसभा से विधायक एवं नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। मंत्री के आगमन पर सारंगी में चौपाटी पर स्थित टंट्या मामा को माल्यार्पण किया। भाजपा कार्यकर्त्ता द्वारा ढोल नगाड़ों से उनकी आगवानी की गई। उसके पश्चात सारंगी बस स्टैंड पर लोह पुरुष सरदार वलभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही बस स्टैंड पर आयोजित आमसभा स्थल पर पहुंचे जहां ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, सचिव एवं सेकड़ो की संख्या में उपस्थित जनसमूह द्वारा उत्साह पूर्वक केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया का भव्य स्वागत किया गया। मंच संचालन सारंगी भाजपा मंडल के मिडिया प्रभारी सुरेश परिहार के द्वारा किया गया। मंत्री एवं मंच पर पधारे समस्त पार्टी पदाधिकारियों का सारंगी मंडल द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने उदबोधन में क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया तथा अपने पिता दिलीप सिंह भूरिया को याद करते हुए, उन्होंने आगे कहा सभी के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी सभी कार्यों को तत्परता से कराया जाएगा। पेटलावद विधानसभा का मान बढ़ाएंगे पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे। सारंगी ग्राम पंचायत द्वारा तीन मांगों को लेकर मांग पत्र केबिनेट मंत्री सुश्री भुरिया को दिए गए, जिसमें सारंगी चौपाटी से लेकर अमरहोली तक डीवायडर रोड़ ओर नल जल योजना अंतर्गत वाटर पंप पर वाल्टेज की समस्या को दूर करने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी पर महिला डाक्टर की मांग की गई। जिस पर केबिनेट मंत्री सुश्री भुरिया ने तत्परता से पुरा कराने की बात कही है। सारंगी सरपंच ने कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को फलों एवं मिठाई के बराबर तोंला ओर फल व मिठाई का उपस्थित जनसमूह में वितरण किया।