Contact Info
HeadLines
दो बाइक की आपस में हुई भिड़ंत
02, Jan 2024
1 year ago

माही की गूंज, पारा।
ग्राम के झाबुआ मार्ग पर दोपहर में दो अज्ञात युवकों की बाइक में आपस में भिड़त हो गई। घटना बखतपूरा पशु चिकित्सालय के सामने की है। घटनास्थल पर खड़े लोगों ने बताया कि, दोनों बाइक के टकराने से एक युवक को सिर में चोट आई है, जिसे हॉस्पिटल भेजा गया।