माही की गूंज, झाबुआ।
जिले की थांदला तहसील के माही तट पर बसे ग्राम छोटी रामगढ़ के निवासी प्रहलाद डिंडोर की पुलिस उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई। प्रहलाद डिंडोर की प्रथम पदस्थापना इंदौर में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुई थी। 4 वर्ष सेवा उपरांत इनका तबादला रतलाम जिले में हुआ। वर्तमान में रतलाम जिले की पुलिस थाना रावटी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डिंडोर सरल, सहज, ईमानदार छवि के रूप में जाने जाते है। पदोन्नत उपरान्त पदस्थापना पीटीसी 12 इंदौर हुआ है। 12वी वाणिज्य संकाय से उत्तीर्ण करने के बाद अपने वरिष्ठ बड़े भाई मेघराज निनामा कुलसचिव राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा एवं अपने बड़े भाई पवन मईड़ा (असिस्टेंट कमिश्नर वाणिजियक विभाग) के मार्गदर्शन में वाणिज्य विषय से स्नातकोत्तर शिक्षा इंदौर से प्राप्त कर, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गए और सफल होकर पुलिस सब इंस्पेक्टर बने थे। प्रहलाद डिंडोर के निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर इष्ट मित्र नीरज मईड़ा, प्रभुलाल डोडियार रामलाल निनामा, आरसी मईड़ा आशीष बारोड़, महेश भाभर, लक्ष्मणसिंह डिंडोर, शांतिलाल निनामा, कैलाश वसुनिया, चंपालाल मुनिया, हिरालाल मुनिया, नीलम कटारा, प्रीतम सिंह मुनिया, दुलेसिह सिगाड, महेंद्र गुथरिया, नन्दराम गामड़, गजेंद्र वसुनिया, कांतिलाल भाबोर, अमरसिंह देवड़ा , रोशनसिंह सिंगार, नीलेश मुनिया, राहुल मुनिया, पुंजा डिंडोर, हुरजी डिंडोर, राजू गरवाल, विकास गरवाल व परिवारजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की।