माही की गूंज, बामनिया
20 जुलाई को बामनिया और परेवा से लिये गए कुल 13 सेम्पल में से 07 बामनिया से लिये गए थे जिसमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी , जबकि 06 बाकी रिपोर्ट को लेकर नगर में चर्चा और भय का माहौल बना हुआ था। वही स्वास्थ्य विभाग पर भी बाकी 06 रिपोर्ट को लेकर भारी परेशानी थी, क्योंकि नवापाड़ा वाली चेन ब्रेक नही होने पर नगर में कोरोना का बड़ा विस्फोट होने की संभावना थी, लेकिन बामनिया की बाकी रही 06 रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर आने से नगरवासीयों सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली है। प्रशासन ने आम जन से एक बार फिर अपील की है कि, सुरक्षा ही बचाव है इसलिए सरकार की दी हुई गाइड लाइन का पालन करे ।