Sunday, 03 ,August 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राजस्थान की घटना के बाद सक्रिय हुए ग्रामीण, जर्जर स्कूल भवन को लेकर दर्ज करवाई शिकायत | गौ सेवा सर्वोत्तम और परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नहीं होता है- शास्त्री जी | डा. का फर्जी स्थानांतरण आदेश का बड़ा मामला आया सामने | झाबुआ कलेक्टर के साथ हुई यह दुर्घटना सामान्य या षड्यंत्र...? | पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुए चोरी | उपराष्ट्रपति का इस्तीफाः असंतोष की शुरुआत या स्वास्थ्य का बहाना ...? | भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी दुर्घटना, तीन जख्मी | मातृशक्ति महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा | हाउस सेरेमनी व शपथ विधि समारोह संपन्न | बड़े तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत | इरादे तो सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं | महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरिहर आश्रम में पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक | गुजरात की घटना से सबक नहीं लिया तो यहां भी पड़ सकती हैं इंसानी जान खतरे में | सेवानिवृत्त शिक्षक विजयसिंह देवड़ा का आकस्मिक निधन | नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, निकली गई रैली | आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने आचार्य देवेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद | पीहर पक्ष के साथ लोटी कनक, सुसराल वालो पर करवाया प्रताड़ना का मामला दर्ज | साइलेंट अटैक से काका-भतीजा की एक के बाद एक की हुई मृत्यु | "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत पौधारोपण | गूंज असर: थोड़ी ही सही राहत तो मिलेगी, खबर के बाद गड्ढे भरने की रस्म अदायगी करता विभाग |

शातिर ट्रेक्टर चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
31, Dec 2023 1 year ago

image

टेक्टर के साथ 12 लाख रूपए का मश्रुका आरोपियों से किया जप्त

माही की गूंज डेस्क न्यूज, सरदारपुर।

         चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत शनिवार को ट्रेक्टर-ट्राली चोरी के 4 आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी का एक ट्रेक्टर-ट्राली बरामद किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त एक बोलेरो जीप जप्त की गई है। फरियादी बाबुलाल पिता लक्ष्मण बढवाल जाति मारू (42) निवासी ग्राम बोला थाना सरदारपुर के द्वारा पुलिस थाना सरदारपुर पर उपस्थित होकर सूचना किया कि, घटना दिनांक 26-27 दिसम्बर मध्य रात्रि मे कोई अज्ञात बदमाश उसका एक लाल रंग का ट्रेक्टर क्र. एमपी 11 एडी 3817 मय ट्राली के फरियादी के घर के बाहर से चोरी चला गया है। फरियादी की सूचना पर से थाना सरदारपुर पर अपराध क्र. 559/2023 धारा 379 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सरदारपुर थाना निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम के द्वारा शनिवार  को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम बोला से ट्रेक्टर-ट्राली चोरी कर ले जाने वाले व्यक्ति गुलाब भील निवासी मौलाना के खेत मे बनी टापरी मे बैठे है तथा चोरी के ट्रेक्टर-ट्राली को कंही पर बेचने की बातचीत कर रहे है। मुखबीर सूचना पर गुलाब भील के खेत पर बनी टापरी पर पंहुचे जंहा पर मौके पर से चार संदेहीगण भुरा उर्फ बहादुर पिता नन्दराम बारिया जाति भील निवासी पांच पिपला जौलाना, सचिन पिता चंपालाल राठौर जाति तेली निवासी लाबरिया, मनिष पिता मांगीलाल वसुनिया जाति भील, निवासी टाण्डाखेड़ा एवं उंकार पिता मोहन भाबर जाति भील निवासी बोला को घेराबंदी कर पकड़ा व साथ लेकर थाना आए। पुछताछ करते उक्त चारो आरोपीयों द्वारा बताया गया कि, उक्त चारो आरोपी भुरा उर्फ बहादुर, सचिन, मनिष एवं उंकार चारो ने मिलकर अपने एक और फरार साथी गुलाब पिता नारसिंह भुरिया जाति भील निवासी खामड़ीपाड़ा मौलाना के साथ ग्राम बोला मे रोड़ के पास ट्रेक्टर चोरी करने व बेचने की योजना बनाई थी। जिसके बाद आरोपी भुरा उर्फ बहादुर द्वारा बताया गया कि, पायलेटिगं व आने-जाने के लिए वाहन की जरूरत पड़ने पर भुरा उर्फ बहादुर अपने साथी गुलाब पिता नाहरसिंह भील निवासी खामरीपाड़ा मौलाना के साथ ग्राम धुलिया खेड़ी गया। जहां से भुरू के दोस्त कमलेश उर्फ मयाराम गिरवाल निवासी धुलियाखेड़ी से उसकी बोलेरो जीप एमपी 11 सीसी 1479 पशुपतिनाथ दर्शन करने जाने का बोलकर मांग कर लाए थे। जिसके बाद घटना दिनांक को आरोपीगण भुरा उर्फ बहादुर, सचिन, मनिष एवं उंकार चारो ने मिलकर फरियादी बाबुलाल के घर के बाहर रखा मैशी कम्पनी का ट्रेक्टर एमपी 11 ए डी 3817 चोरी किया तथा फरार आरोपी गुलाब भुरिया के कहे अनुसार बेचने के लिए दलौदा मण्डी के पास छिपाकर रख दिया था तथा गुलाब उक्त चोरी के ट्रेक्टर-ट्राली को बेचने के लिए ग्राहक ढूढने गया हुआ है। आरोपीयों के द्वारा दिए गए मेमोरेण्डम पर से आरोपीयों को हमराह लेकर रवाना होकर दलौदा मण्डी के पीछे ढाबे के पास पंहुचे। जहां पर उक्त चारो गिरफ्तार आरोपीयों की निशादेही से फरियादी का चोरी हुआ उक्त ट्रेक्टर-ट्राली जप्त किए गए व फरार आरोपी गुलाब भुरिया की तलाश की जा रही है जो वक्त घटना से ही फरार चल रहा है। आरोपीयों से पुछताछ की जा रही है।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

        गिरफ्तार आरोपियो ने पुलिस को बताया कि, गांव-गांव मे घूम-फिरकर किसानो के ट्रेक्टर की रेकी करते थे व मौका देखकर चोरी कर लेते व अपने फरार साथी गुलाब भुरिया को साथ मिलकर मंदसौर जिले के दलौदा के निवासी प्रदीप शर्मा-कुमावत को बेचते थे। जो उक्त चोरी के ट्रेक्टरो को खरीदकर खुर्द-बुर्द कर आगे बेच देता था।

         पूरे मामले में पुलिस ने चोरी हुए एक लाल रंग का 241 टनर ट्रेक्टर क्र. एमपी 11 एडी 3817 जिसका इंजन नंबर S3251H81658 एवं चेचिस नम्बर MEA8D061FH2140355 मय ट्राली के किमती करीबन 7 लाख रूपए के साथ चोरी मे प्रयुक्त एक जीप क्र. एमपी 11 सीसी 1479 को जप्त किया गया। साथ ही आरोपी भुरा उर्फ बहादुर पिता नन्दराम बारिया जाति भील निवासी पाच पिपला जौलाना थाना सरदारपुर, सचिन पिता चंपालाल राठौर जाति तेली निवासी लाबरिया थाना राजोद, मनिष पिता मांगीलाल वसुनिया जाति भील निवासी टाण्डाखेड़ा थाना अमझेरा, उंकार पिता मोहन भाबर जाति भील निवासी बोला थाना सरदारपुर को गिरफ्तार किया वही गुलाब पिता नारसिंह भुरिया जाति भील निवासी खामड़ीपाड़ा मौलाना थाना सरदारपुर फरार है।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |