माही की गूंज, बामनिया
नगर में कन्टेनमेंट एरिया से एक ओर महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो कि मेडिकल संचालक की माँ बताई जा रही है, ग्राम में कोरोना के बढ़ते मामलों से भय का माहौल है। महिला उन लोगो मे शामिल हैं जिसका सेम्पल लेकर पहले से होम क्वारन्टाईन किया गया था । पेटलावद बीएमओ एमएल चोपड़ा ने पुष्टि कर बताया कि, पेशेंट को सुबह झाबुआ शिफ्ट किया जाएगा।