माही की गूंज, पेटलावद।
बीती रात नगर में लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए करवड़-रतलाम मार्ग पर माही नदी के आगे रतलाम जिले की सीमा क्षेत्र में लूट के प्रयास करते हुए कई वाहनों को पथराव कर नुकसान पहुँचाया। कुछ वाहन चालकों की सर्तकता के चलते बड़ी घटना होने से टल गई। पेटलावद निवासी दीपक राठौड़ भूपेंद्र भोजनालय के मालिक, पार्षद शिवा राठौड़ रतलाम से वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी उनकी कार पर माही नदी के पास चोरों द्वारा गाड़ी पर पत्थर फेके गए। वाहन चालक ने सूझ-बूझ से वाहन आगे निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी और पीछे अपने साथ आ रहे वाहनों को रानीसिंग में रुकने को कहा। जो वाहन नही रुके उनको चोरो द्वारा पथराव कर रोकने का प्रयास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पथराव से कुछ लोगो को चोट भी लगी। दीपक राठौर ने बताया कि, मौके पर रतलाम, रावटी ओर करवड़ पुलिस पहुँची और वाहनों को निकाला। पुलिस आने से पहले ही लुटरे भाग खड़े हुए। रतलाम-झाबुआ मार्ग काफी जर्जर हो चुका है और यहां से आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी उठानी पड़ती है और चोरी व लूट का भय बना ही रहता है।