माही की गूंज, थांदला।
बाल कल्याण समिति जिला झाबुआ के पदेन अध्यक्ष अशोक अरोरा को किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 36 (7) के तहत प्रदत्त षक्तियों को उपयोग में लाते हूये राज्य शासन व्दारा बडवानी जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने से बडवानी जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस सबंध में उपसचिव म.प्र.शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा आदेश क्रमांक 2456/1703790/23 दिनांक 23.11.2023 आदेश पारित किया गया। जिसकी पालना में अरोरा ने बडवानी समिति कार्यालय में उपस्थित होकर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बडवानी बाल कल्याण समिति के वरिश्ट सदस्य भगवान सेप्टा एवं मिनाक्षी बैरवे ने अरोरा का स्वागत करते हूए बालकों के सर्वोत्तम हितों में कार्य करने हेतू सदैव तत्पर रहने आश्वस्त किया। इस दौरान बाल कल्याण समिति झाबुआ के सदस्य विजय चौहान एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।