माही की गूंज, करवड़।
पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम करवड़ में चार-पांच दिनों से मानसिक रूप से कमजोर महिला गांव में घूम रही थी। यह महिला 30 नवंबर को अपने घर से निकलकर भटकती हुई गांव करवड़ जा पहुंची थी। जहां पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले गांव के निश्चल शर्मा एवं तरुण पाटीदार के द्वारा मानसिक रूप से कमजोर महिला के फोटो लेकर फेसबुक सोशल मीडिया पर राजेंद्र श्रीवास्तव समाजसेवी मेघनगर के फेसबुक अकाउंट पर मेसेंजर द्वारा उक्त महिला के फोटो एवं जानकारी दी गई। इसके पश्चात राजेंद्र श्रीवास्तव समाजसेवी ने सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर महिला के फोटो वायरल कर परिवारजन को मिलवाया।
महिला का नाम रमिला भूरिया निवासी मेघनगर है। रमिला भूरिया को लेने उसका भाई एवं उसकी बेटी जय सिंह भूरिया एवं रिंकू भूरिया करवड़ आए। मानसिक रूप से कमजोर महिला को लेकर अपने घर सकुशल पहुंचे। महिला के परिजन ने ग्राम करवड़ के दोनों भाइयों का आभार व्यक्त किया। दोनों भाइयों ने जो मानवता की मिसाल पेश की है वह सराहनीय है।