माही की गूंज, खवासा।
खवासा संकुल के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय भामल में 17 वर्ष तक प्रधान अध्यापक के रूप मे प्रकाश पाटीदार ने स्कूल में अपनी सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने सम्मान स्वरूप विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें पूरे गांव में ढोल मॉडल की थाप पर भव्य जुलूस निकाला गया।
उल्लेखनीय है कि, भामल में 17 वर्ष तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने पर प्रधान अध्यापक प्रकाश पाटीदार को स्टाफ व ईस्ट मित्रों ने बधाई दी। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य योगेश मोदी, हाईस्कूल भामल के प्रभारी प्राचार्य मकनसिंह निनामा, जन शिक्षक रामचंद भूरिया, रामसिंह सोलंकी व विद्यालय के स्टाफ के साथ छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत भामल के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भेरूलाल चौहान, केशवसिंह सोलंकी, कमल चावड़ा व जवानसिंह पालरा आदि उपस्थित रहे।