हादसे में हुई स्वाति फंडनिस (50) की मौत
माही की गूंज डेस्क न्यूज़, इंदौर
कुछ हादसे ऐसे भी हो जाते हे जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। जी हा इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता कि, इस तरह से कोई हादसा भी हो सकता है। एक फ्लेट में LED टीवी बम की तरह ब्लाष्ट हो गई जिससे एक महिला की मौत हो गई और पूरी मल्टी में अफरा तफरी मच गई ।
मिली जानकारी अनुसार लसूड़िया थाना क्षेत्र के राज टाउन सेटेलाइट जंक्शन की चौथी मंजिल पर गुरुवार को फ्लेट नंबर 404 में दिलीप एवं परिवार रहता है वहां यह हादसा हुआ है ।
दिलीप किसी लेबोरेट्री में कार्यरत है। दिलीप फंडनिस अपनी पत्नी स्वाति व बेटी के साथ यहाँ रहते है। दिलीप अपनी ड्यूटी पर ऑफिस चले गए थे, वही बेटी कोचिंग पर गई हुई थी । फ्लेट में दिलीप की 50 वर्षीय पत्नी स्वाति ही एकेली थी की LED टीवी बम की तरह ब्लास्ट हो गई। जिससे फ्लेट में आग भी लग गई और महिला की मौत हो गई । टीवी से हुए उक्त ब्लास्ट व फ्लेट में आग लगने से मल्टी में अफरा-तफरी मच गई थी। मामले में पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है की आखिर ये हादसा किस वजह से हुआ है ।