अज्ञात चोरों ने रात्रि में मचाया उत्पाद, दो घरों को बनाया निशाना
पूर्व में भी हो चुकी भैंसों की चोरी जिसका खुलासा भी आज तक नहीं कर पाई पुलिस
माही की गूंज, खवासा।
ग्राम खवासा के समीप ग्राम भामल में शनिवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर चोरी को अंजाम दिया, जिसमें लाखों रुपए का समान लेकर रफू चक्कर हो गए। दशरथ पिता तुलसीराम चौहान ने बताया कि, मैं अपने घर पर ताला लगा कर अपनी दुकान पर सोने चला गया था अज्ञात चोरों ने देर रात्रि में घर पर ताला लगा देखकर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और वहां रखा सभी सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और आलमारी का लॉक तोड़कर दो सोने की अंगूठी, चांदी की पायल एवं नए कपड़े आदि सामग्री चुरा कर ले गए, साथ ही नगदी 75 हजार रुपए भी ले गए। घटना की जानकारी परिवार को सुबह मिली जब दशरथ अपने घर पर आए तब उनको मालूम पड़ा कि, चोरों ने रात्रि में उनके यहां चोरी की। उसके उसके बाद आसपास के लोगों को अवगत करवाया।
वहीं दूसरी और पटेल फलिया में निवास कर रहे मोतीलाल पिता पदमसिंह जादव के घर पर भी अज्ञात चोरों ने घर के बाहर ताला लगा देखकर वहां भी वारदात को अंजाम दिया। मोतिसिंह जादव ने बताया कि, मैं ड्राइवर का काम करता हूं और अक्सर बाहर रहता हूं। घर मे मेरी पत्नी व मेरे बच्चे रहते हैं। वह भी दो दिन से मेरे ससुराल में गए थे। इसके कारण घर पर बाहर ताला लगा हुआ था। इससे शनिवार रात्रि में सूने घर को देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरो आलमारी का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे ढाई किलो चांदी के जेवर और सोने की झुमकी सहित 10 हजार रुपए नगदी ले गए। दोनों घरों में अज्ञात चोरों ने फ़िल्मी स्टाइल व शातिरना तरीके से चोरी को अंजाम दिया। मामले की सूचना ग्रामीणों ने खवासा पुलिस चौकी को भी दी है।
साथ ही आपको बताते चले कि, पूर्व में पटेल फलिया में खुमान सिंह पटेल के यहां भी दो भैंसों की चोरी हो चुकी है उसका भी खुलासा पुलिस आज दिन तक नहीं कर पाई। अब फिर भामल में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। देखते हैं कि, पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाएगी या फिर इसी तरह फिर अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहेंगे। रात्रि में खवासा पुलिस चौकी का कोई भी वाहन ग्राम भामल तरफ गस्त के लिए नहीं पहुंचता है, ग्रामीणों ने पुलिस गस्त की मांग भी की है।