माही की गूंज, थांदला/खवासा।
थांदला थाने के खवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसिंगपाड़ा के वन विभाग के जंगल के पास चीरवा में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में सोमवार सुबह मिला था। पुलिस की मिली सूचना पर खवासा पुलिस के साथ थांदला एसडीओपी रवि राठी भी अपने दल के साथ मोके पर पहुंचे थे। महिला की शिनाख्त बेवा कविता पति प्रकाश मैडा निवासी बोरवा (थांदला) हाल मुकाम मूसाखेड़ी (इंदौर) के रूप में हुई थी।
पुलिस के साथ माही की गूंज को मिली जानकारी अनुसार प्रथम दृष्टिया महिला के पूर्व प्रेमी देवचंद गरवाल निवासी भमरिया ग्राम पंचायत देवगढ़ पर शंका की सूई हत्या के संबंध में जा रही थी।
माही की गूंज ने अपने यूट्यूब चैनल व आज के अंक में भी पुलिस के खुलासे के पूर्व प्रेमी का नाम उजागर किया था। थांदला टीआई राजकुमार कुनसारियां ने महिला के शव के शिनाख्त होने के 72 घंटे बाद मामले में हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि, सन्देह के आधार पर महिला का पूर्व प्रेमी देवचंद पिता पांगला गरवाल निवासी भमरिया (देवगढ़) को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना कबूल किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि, पैसे की लेनदेन को लेकर देवचंद ने कविता की हत्या की है।
श्री कुंसारिया ने बताया कि, आरोपी ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की गई और उसकी हत्या करने के बाद महिला का शव सड़क किनारे जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने अपराध में लिफ्त मोटरसाइकिल एवं हत्या में प्रयुक्त साधन जप्त कर धारा 302, 201 भा.द.वि का दर्ज कर आरोपी को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त मामले का खुलासा करने में सराहनीय कार्य में थांदला टीआई राजकुमार कुंसारिया, खवासा चौकी प्रभारी रज्जतसिंह गणावा, एसआई हीरालाल मालीवाड़, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह रावत, खेमसिंह, रेवसिंह चौहान, आरक्षक अनिल चौहान, अमरसिंह मालीवाड़, चंपालाल बघेल आदि की मुख्य भूमिका रही।