माही की गूंज, पेटलावद।
चुनाव के समय ज्यादातर अधिकारी और शासकीय कर्मचारी विधानसभा चुनाव निपटाने की तैयारी में लगे है। दूसरी और बड़ी संख्या से ग्रामीण इलाकों से पिछले एक माह से ग्रामीण मजदूरी के लिए अन्य जिलों व राज्यो में पलायन कर गए हैं। जनपद पंचायत पेटलावद के अंतर्गत आने वाली कई पंचायतों की आनलाईन मजदूरी की जानकारी निकाली तो पता चला कि, आचार सहिंता लगने के बाद से लगातार विकास खण्ड की कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत कार्य चल रहे हैं। जिंसमे 8 से 10 हजार मजदूर रोज मजदूरी अलग-अलग कार्यो में रिकॉड पर कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यही है कि, एक और ग्राम पंचायतों में कोई बड़े कार्य चल नही रहे और दूसरी और जिस समय मे सरकारी रिकॉर्ड में मजदूरो का काम करना बताया जा रहा है उस समय मे ज्यादातर मजदूर पलायन पर बहार मजदूरी पर है। मनरेगा रिकॉर्ड के अनुसार जिन कार्यो के चलना ओर मजदूरों का काम करना बताया जा रहा है यदि मौके उनकी जांच की जाए तो कई कार्यो का बड़ा फर्जीवाड़ा के खुलासा हो सकता है। पूर्व में विकास खण्ड की कई पंचायतों से भारी मशीनों द्वारा मनरेगा के कार्य करने के वीडियो सामने आ चुके हैं और कई ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत भी की जा चुकी हैं लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।