माही की गूंज, संजय भटेवरा
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के दो पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो प्रमुख चेहरे कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के दिल्ली दौरे को लेकर तंज कसा था कि, जय और वीरू की जोड़ी लूट का बंटवारा करने दिल्ली गई थी। उसके बाद प्रदेश की राजनीति में बयानों की बाढ़ आ गई। कमलनाथ ने कहा कि हां, हम जय वीरू की जोड़ी हैं और गब्बर का खात्मा करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खुद और शिवराज (नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह) की जोड़ी को जय और वीरू की जोड़ी बताया। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया कि, जय और वीरू तो चोर थे..!चुनावी मौसम में अन्य बयान वीरों ने भी अपने बयानों की आहुतियां दी है और सब अपने-अपने हिसाब से अपने जमाने की मशहूर फिल्म शोले के किरदारों की तुलना कर रहे हैं। लेकिन यह शोले फिल्म नहीं है राजनीति है और इस राजनीतिक शोले में असली ठाकुर तो आम जनता ही है और यह राजनीतिक ठाकुर समय आने पर बतला देगा कि, इस राजनीतिक शोले में कौन जय वीरू है तथा कौन गब्बर है। फिलहाल तो सभी की बयान बाजी सुनकर अपने मौके (17 नवंबर) के इंतजार में है।