माही की गूंज, बड़नगर।
इस बार विधानसभा चुनाव में बड़नगर में 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था जिसमे से आज नाम वापसी में 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए। 6 प्रत्याशी अब मैदान में है। तीन राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस, भाजपा, बीएसपी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी, वहीं अन्य निर्दलीय को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। कांग्रेस से मुरली मोरवाल, भाजपा से जितेंद्र पंड्या, बीएसपी निर्भय सिंह चंद्रवंशी वही निर्दलीय के रूप में प्रकाश गोड, राजेंद्र सिंह सोलंकी, किशोर मालवीय अब यह 6 मैदान में है। मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच बताई जा रही है। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियों और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों में घमासान निर्देशन के अंतिम दिन कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे और नाम वापसी के दिन 12 में से 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फॉर्म वापस ले लिए और से उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं। अब इस विधानसभा चुनाव में 6 उम्मीदवार अपने भाग्य के आजमाइश करेंगे और जनता के बीच जाकर उनसे आशीर्वाद स्वरुप उनका वोट मांगेंगे। लेकिन 6 उम्मीदवारों में से यदि देखा जाए तो मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही होना है। क्योंकि निर्दलीय तो निर्दलीय होते हैं वह कब किस खेमे में बैठेंगे, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता और जब मतदाताओं से मतदाताओं के मन को टटोलना का प्रयास किया गया। तो यह तथ्य निकाल कर सामने आया कि जो भी इस चुनाव में जीतेगा लेकिन मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के मध्य ही होगा।