शासकिय कन्या स्कूल और स्वयं सेवकों ने किया वृक्षारोपण
माही की गूंज, बामनिया
आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हराभरा करने और वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बामनिया में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें प्राचार्य आर के यादव एवं स्टाफ श्रीमती भूरिया, चौहान सर, वसुनिया सर, श्रीमती काग, श्रीमती गणावा, अशोक निनामा, शिवदत्त राठौर, सुश्री ममता गारवे माध्यमिक विद्यालय में प्रधान पाठक राजेश कुमार झा, जन शिक्षक राजू निनामा द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
संघ के स्वयं सेवकों ने भी किया वृक्षारोपण
वही हरियाली अमावस्या के अवसर पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमे बामनिया के संघ के स्वयं सेवक घनश्याम गुर्जर, संतोष बसोड, निलेश कटारा, अमरसिग डामर, गोपाल, अर्जुन, गोलू आदि उपस्थित रहे।