बड़नगर विधानसभा 218 से भाजपा ने पंड्या को बनाया अपना अधिकृत उम्मीदवार
माही की गूंज, बड़नगर।
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में टिकट का इंतजार लम्बा हो गया था। उज्जैन जिले की घोषित होने से शेष रही तीन सीट खींचतान अधिक होने के कारण फिलहाल होल्ड पर रखी गई थी। आज भाजपा ने दूसरी सूची में युवराज के नाम से मशहूर 46 वर्षीय जितेंद्र पंड्या को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया। जितेंद्र पंड्या को पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा में टिकिट भी दे दिया था फिर टिकिट बदलकर बाद में संजय शर्मा को दिया गया। परिणामस्वरूप मुरली मोरवाल बड़नगर से विधायक बने थे। पूर्व में भी जितेंद्र पंड्या के पिताजी उदय सिंह पंड्या भी भाजपा के विधायक रह चुके हैं। भाजपा ने जिस तेजी से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की उसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि नामांकन जमा करने की शुरुआत के पहले ही सभी 230 प्रत्याशी तय कर दिए जाएंगे पर ऐसा हुआ नहीं है। भाजपा में प्रदेश की बची हुई 94 सीटों पर नामों को लेकर कई दौर की चर्चा हो गई थी खींचतान वाली सीटों को होल्ड पर रखा था क्षेत्र में उज्जैन जिले में भाजपा ने उज्जैन उत्तर, बडऩगर और महिदपुर को भी होल्ड पर रखा था।