माही की गूंज, थांदला।
छोटी काशी के नाम से प्रख्यात नगर के मध्य प्राचीन नर्सिंग ऋषभदेव मंदिर कि केंद्र बिंदु भक्त संत मलूक दास की धरोहर दीप मलिक पर शारदीय नवरात्रि में प्रतिदिन संध्या को 151 दीपक लगाकर दीपदान यज्ञ संपन्न किया जा रहा है। दीपकों के रोशन से दीप मलिक आकर्षण का केंद्र बनी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त दीपक को से श्रृंगारित उदित मलिक को निहारने पहुंचते हैं।
नरसिंहभक्त मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता सचिन सोनी ने बताया कि, दीपदान यज्ञ एवं सामूहिक कन्या पूजन भोज में श्रद्धालु जनों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की जा रही है आगामी महाअष्टमी रविवार को प्रातः 11 बजे नरसिंह भक्त मंडल द्वारा कन्या भोज का आयोजन किया गया है। मंडल के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने सभी सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है वह अपने गली मोहल्ला से बालिकाओं को बालिकाओं को कन्या पूजन एवं कन्या भोज में सम्मिलित करते हुए सहयोग प्रदान करें।