माही की गूंज, थांदला।
अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा 19 अक्टूबर को गरबा उत्सव मनाया गया, जिसमे बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में आए थे। बच्चो को नवरात्रि के महत्व के बारे में बताया गया और कुछ बच्चो ने ग्रुप नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। अलग-अलग ग्रुप बना कर गरबे खेले गए। वही रामलीला नाटक के माध्यम से बच्चो को वनवास से रावण वध तक पूरा चित्रण करके बताया गया। जिसमे बताया गया कि, किस प्रकार राम को वनवास हुआ और फिर सीता का हरण हुआ और हनुमानजी और वानर सेना ने मिल कर केसे रावण वध किया और सीता को लेकर अयोध्या फिर आए। इसी के साथ डायरेक्टर प्रदीप गादिया और हर्ष गादिया एवं प्रिंसिपल प्रमोद नायर और संध्या नायर ने सभी बच्चो को नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की।