यज्ञशाला निर्माण के लिए धर्म ध्वजा स्थापित
माही की गूंज, झाबुआ।
मेवाड़ा कलाल समाज परिक्षेत्र झाबुआ-अलीराजपुर के तत्वावधान में 15 नवंबर से 19 नवंबर तक पांच दिवसीय यज्ञ समाज के आराध्य देव राजराजेश्वरी भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित होना है। इसी तारतम्य में मेवाड़ा कलाल समाज के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा झाबुआ के मिंडल में स्थित मेवाड़ा कलाल समाज की वाटिका प्रांगण में नवकूड़ी यज्ञ शाला का भूमि पूजन नवरात्रि महोत्सव के ललिता पंचमी के शुभ अवसर पर गुरुवार को किया गया।
मेवाड़ा कलाल समाज के अध्यक्ष दाड़मचंद लोदावरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, 15 नवंबर से 19 नवम्बर तक पांच दिवसीय शतचंडी यज्ञ में श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज एवं पूज्यपाद महंत दयारामदास जी महाराज पीपलखुटा आश्रम के विशेष सानिध्य में कलाल समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर शतचंडी यज्ञ, डायरेक्ट्री विमोचन एवं सांस्कृतिक आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर होने जा रहा है। जिसे लेकर गुरुवार को समाज के पदाधिकारी एवं समाज जनों द्वारा मेवाड़ा कलाल समाज के गौर महाराज रमेश शर्मा, हिमांशु शुक्ला झाबुआ एवं मदन जोशी द्वारा यज्ञशाला का भूमि पूजन विधि विधान से कराया गया। भूमि पूजन के लाभार्थी धन्नालाल सहपत्नी हिम्मत बसेर रंभापुर रहे। आयोजन में भूमि पूजन के बाद धर्म ध्वजा को भी स्थापित किया गया। साथ ही आमंत्रण कार्ड की वितरण टीम गठित कर, वितरण की ज़िमेदारी दी गई। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, समाज के अध्यक्ष दाड़मचंद लोदावला, समाज को अपना इस्तीफा दे चुके पूर्व सचिव एवं समाज वरिष्ठ एजनलाल भानपुरिया, सहसचिव अंकित सोलंकी, चंदूलाल पडियार, जीवन पडियार, निहालचंद पडियार, देवकुमार पडियार, युवा सदस्य प्रवीण कुमार भटेवरा, मयंक पडियार, जितेंद्र बसेर, राकेश भानपुरिया, निलेश भानपुरिया, राजेश भटेवरा आदि समाजजनों ने मिलकर भूमि पूजन में सम्मिलित होकर धर्म ध्वजा को स्थापित किया।