
झाबुआ-रतलाम सहित 9 प्रत्याशी घोषित, 22 से 25 सीटों पर लड़ सकती है बाप चुनाव
माही की गूंज, झाबुआ।
विधानसभा में राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा-कांग्रेस सहित बाकी दल और क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा भी अपने-अपने उम्मीदवारो की सूची जारी की जा रही है। आज हुई भारत आदिवासी पार्टी (बाप) की बैठक के बाद प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर सूची जारी की है। जिसमे झाबुआ जिले की तीनो, रतलाम जिले की दो, धार जिले दो और बड़वानी जिले की दो सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे है। बाप पार्टी की और से लगभग प्रदेश की 22 से 25 सीटो पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है और आने वाले दिनों में और भी प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं। देखिए बाप की पहली सूची में किसको कहा से मिला मौका...