माही की गूंज, उज्जैन।
उज्जैन में फ्रीगंज दशहरा मैदान स्थित गरबा महोत्सव से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक गैर हिंदू युवक को फ्री स्टाइल गरबा परिसर से ट्रेस कर पकड़ा। वह अपनी पहचान नहीं बता पाया, इस पर पहले अपने हिसाब से सबक सिखाया और बाद में पुलिस के हवाले किया। शहर में जगह-जगह बड़े गरबा पांडालों में अब साफ तौर पर बैनर लगाया जा चुके हैं कि यहां ग़ैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। कोई आधार कार्ड चेक कर रहा है तो कोई माथे पर टीका लगा रहा है। आयोजक नहीं चाहते कि, हिंदू समाज का पर्व खासकर महिलाएं गरबे के दौरान प्रस्तुति देती है, तो गैर हिंदू समाज के युवक इन परिसरों में पहुंचे। कल जब हिंदूवादी संगठन ने यहां से गैर हिंदू व्यक्ति को पकड़ा तब हिंदूवादी संगठन के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और छानबीन करने लगे तो अन्य युवती और महिलाएं सहम सी गई। पुलिस को अंदर देखा और युवक को पकड़ कर ले जाते समय भी परिसर ठहर सा गया।