माही की गूंज, झाबुआ।
स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को झाबुआ एवं अलीराजपुर जाएंगे। आज मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम अनुसार वे यहां करीब चार घंटे रूके और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही रोड शो किया। वहीं, पार्टी सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार वे दोनों जगहों पर एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दोनों जिलों में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जहां व्यापक रूप से व्यवस्थाएं की जा रही है, वहीं सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने आज कहा कि, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं ओर इसलिए अन्य जिलों से भी पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है।
स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री कार्यालय के उपसचिव नीरज वशिष्ठ द्वारा मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में जारी किए गए अशासकीय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान बुधवार 18 अक्टूबर को झाबुआ जिले के थान्दला विधानसभा क्षेत्र एवं अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मथवाड़ में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रोड शो करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 12 बजे अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मथवाड़ पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही रोड शो करेंगे। वे मथवाड़ में डेढ़ बजे तक रूकेंगे और वहां से थांदला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवीगढ़ पहुंचेंगे। चौहान 2:55 बजे देवीगढ़ पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही रोड शो भी करेंगे। वे देवीगढ़ से 4:30 बजे शाजापुर के लिए प्रस्थान कर देंगे।
सीएम असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें मनाने का भी करेंगे प्रयास
जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री चौहान अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मथवाड़ में एवं झाबुआ जिले के थान्दला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेघनगर जनपद क्षैत्र के ग्राम देवीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, ओर रोड शो के माध्यम से आम लोगों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री दोनों स्थानों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि, अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नागरसिंह चौहान एवं थांदला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, ओर पार्टी के जनजातीय समुदाय के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा घोषित प्रत्याशी को लेकर खुलकर विरोध जताया गया था। ऐसे में संभव है कि मुख्यमंत्री चौहान असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें मनाने का भी प्रयास करें।
स्वयंभू माता मंदिर में माताजी के करेंगे दर्शन
भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर ने आज इस संबंध म मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र ओर अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र मथवाड़ के दौरे पर आएंगे। वे इस दौरे के उपरांत जहां देवीगढ़ में प्राचीन स्वयंभू माता मंदिर पहुंच कर माताजी के दर्शन करेंगे, वहीं दोनों जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, ओर उपस्थित लोगों से भी मिलेंगे। वे सभा को भी संबोधित करेंगे। क्या मुख्यमंत्री चौहान पार्टी के कुछ असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें मनाने का भी प्रयास करेंगे? ऐसा भी कार्यक्रम है क्या? कलसिंह भाबर ने कहा कि नहीं, ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है। कथित ऐसे व्यक्ति इक्का दुक्का हैं, ओर मुख्यमंत्री ऐसे लोगों से कोई बातचीत नहीं करेंगे, नहीं उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे।