पेटलावद में पकड़ी गई अवैध शराब की कार मामले जैसा मामला, आखिर कौन सी शराब दुकान से आ रही अवैध शराब
माही की गूंज, पेटलावद/सारंगी।
आगामी विधानसभा को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में आचार संहिता लागू है। चौकी प्रभारी सारंगी रामसिंह चौहान को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, दो व्यक्ति मारूती कार क्रमांक एमपी 09 सीटी 9813 में अवैध रूप से शराब लेकर आ रहे है। सूचना पर तहसीलदार, एसएसटी टीम व पुलिस टीम के साथ नहर के पास ग्राम बोडायता पहुंचा। जहॉ पर एक मारूती कार क्रमांक एमपी 09 सीटी 9813 आते दिखी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा लेकिन कार चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया व कार के अन्दर बैठे एक व्यक्ति को पकडा गया। कार को चैक करने पर उक्त कार के अन्दर गोवा व्हीस्की शराब की कुल 45 पेटीया कुल 405 बल्क लीटर किमती 2 लाख 47 हजार 500 रूपए तथा एक सियाज कार किमती 7 लाख रूपए की जप्त की गई व फरार आरोपी का नाम पूछते उसके द्वारा प्रकाश डामर निवासी रेला का होना बताया गया। उक्त शराब व वाहन को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 693/2023 धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
पेटलावद में पकड़ी गई कार से जुड़ सकते हैं तार
क्षेत्र में लगातार लगझरी गाड़ियों में भरकर अवैध शराब परोसी जा रही है। बताया जा रहा है, उक्त शराब जिले के बहार का ठेकेदार या बहारी अवैध सप्लायर इस क्षेत्र में अवैध शराब स्थानीय लोगो के माध्यम से बड़ी मात्रा खपा रहे हैं। अवैध शराब की क्षेत्र में आवक की जानकारी कही न कही स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से पुलिस तक पहुँच रही है जिसके बाद ही ये कार्यवाही की जा रही है। अगस्त माह के अंत मे पेटलावद में भी इसी प्रकार से अवैध शराब से भरी कार जिसमे 60 पेटी शराब थी पकड़ी गई थी। दोनों मामले एक जैसे लग रहे हैं और कही न कही इस मामले के तार पेटलावद वाले मामले से जुड़ सकते हैं। हालांकि पेटलावद मामले की जांच कहां तक पहुँची, आरोपी कौंन था, वाहन किसका था, अभी तक पुलिस खुलकर नही बता पाई है।