माही की गूंज, थांदला।
शिक्षा और खेल एक दूसरे के पूरक है। व्यक्तित्व विकास में दोनों आधारभूत स्तंभ है। शिक्षा, व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता को विकसित करती है, वहीं खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। कहा भी गया है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। खेल से बेहतर कोई और व्यायाम नहीं है।
उक्त विचार महाविद्यालय में प्रतिभावान खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में डॉ. जीसी मेहता ने व्यक्त किए। क्रीड़ा प्रभारी प्रो. विजय मावी ने बताया कि, महाविद्यालय के तीन विद्यार्थी आदेश जांगड़े, प्रियांशु कटारा एवं विजू मुनिया का अंतर जिला फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ था। जिसमें झाबुआ जिले की टीम उप विजेता रही तथा शासकीय महाविद्यालय थांदला के दो होनहार, प्रतिभावान विद्यार्थियों आदेश जांगड़े एवं प्रियांशु कटारा का अंतर विश्वविद्यालय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय स्तर पर पश्चिमी जोनल से चयन होना, थांदला नगर के लिए गर्व की बात है। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. राजेंद्र चौहान एवं प्रो. विजय मावी के मार्गदर्शन में दोनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का अभ्यास कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. जीसी मेहता ने महाविद्यालय स्तर पर दोनों खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता के कॉलेज आइकॉन बनाते हुए थांदला क्षेत्र में अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान हेतु जागरूक करने का दायित्व सौंपा है।
सम्मान समारोह में डॉ. पीटर डोडियार, डॉ. मनोहर सोलंकी, डॉ. छगन वसुनिया, प्रो. रितु सिंह राठौड़, श्रीमती नेहा वर्मा, डॉ. जीडी भालसे, प्रो. केएस डोडवे, प्रो. सीएस चौहान, प्रो. हिमांशु मालवीय, डॉ. मंजुला मंडलोई सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बधाई देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीना मावी ने व आभार प्रो. एसएस मुवेल ने माना।