माही की गूंज, बरवेट।
आचार संहिता लगते ही प्रशासन का तेवर भी बदल गया। सोमवार को सख्ती दिखाते हुए पेटलावद तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल अमले के साथ पहुचे और बरवेट में राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर व होर्डिंग उतरवाए। उसके बाद तहसीलदार ने बरवेट में मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया तथा बस स्टैंड पर लगे होर्डिंग को निकलवाने के निर्देश दिए। आचार संहिता लगते ही प्रमुख कस्बे, बाजार, चौक-चौराहे चुनावी व राजनीतिक बैनर, पोस्टर व होर्डिंग से पटे थे। जैसे ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से सख्त हो गया ओर आचार संहिता लगने के बाद से ही इसको लेकर शुरू हुई कार्रवाई शाम तक चली। बैनर, पोस्टर व होर्डिंग आदि को उतारकर प्रशासन साथ ले गया। यह चेताया भी कि आचार संहिता प्रभावी हो गई है।