माही की गूंज, झाबुआ।
9 अक्टूबर को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर की द्वारा मे आचार संहिता लागु होने के सम्बन्ध में प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
कलेक्टर द्वारा बताया गया कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा निर्वाचन तारीखों की घोषणा की गई है। जिसमे मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान किया जाएगा, 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नॉमिनेशन की प्रकिया चलेगी, 2 नवम्बर को नाम वापसी की जाएगी तथा 17 नवम्बर को मतदान किया जाएगा एवं 3 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन की प्रक्रिया 5 दिसम्बर को पूर्ण की जाएगी।
कलेक्टर द्वारा बताया गया कि, विधानसभा क्षेत्र- 193 झाबुआ में कुल 3 लाख 12 हजार 749 मतदाताओ में 9 हजार 692 मतदाता 18 वर्ष के, 96 हजार 471 मतदाता 20-29 वर्ष के, 3 हजार 528 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 17, पीडब्लूडीएस 3 हजार 145, जेंडर रेश्यो 1011 एवं ईपी रेश्यो 72.88 है।
विधानसभा क्षेत्र- 194 थांदला में कुल 2 लाख 65 हजार 424 मतदाताओ में 11 हजार 224 मतदाता 18 वर्ष के, 83 हजार 122 मतदाता 20-29 वर्ष के, 1 हजार 789 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 6 मतदाता, पीडब्लूडीएस के 2 हजार 232 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1006 एवं ईपी रेश्यो के 64.15 है।
विधानसभा क्षेत्र- 195 पेटलावद में कुल 2 लाख 88 हजार 592 मतदाताओ में 12 हजार 147 मतदाता 18वर्ष के, 89 हजार 8 मतदाता 20-29 वर्ष के, 3 हजार 249 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 8 मतदाता, पीडब्लूडीएस के 2 हजार 26 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1013 एवं ईपी रेश्यो के 67.16 है।
इस प्रकार जिले में कुल 8 लाख 66 हजार 765 मतदाताओ में 33 हजार 63 मतदाता 18 वर्ष के, 2 लाख 68 हजार 601 मतदाता 20-29 वर्ष के, 8 हजार 566 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 31 मतदाता, पीडब्लूडडीएस के 7 हजार 403 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1010 एवं ईपी रेश्यो के 68.11 है।
निर्वाचन को सुविधाजनक बनाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ ऐप्स निर्धारित किए गए है। जैसे सी वीजिल ऐप के माध्यम से आचार सहिंता के उल्लंघन के मामलो की ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। सुविधा ऐप अभ्यर्थी को अपने नाम निर्देशन एवं अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा प्रदान करता है। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओ की सहायता हेतु सक्षम ऐप है, ऑनलाइन कैंडिडेट ऐप के माध्यम से उम्मीदवारो से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होगी। वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से इच्छुक नवीन मतदाता अपना नाम एवं पोलिंग स्टेशन देख सकते है।
इस दौरान में अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर भूपेंद्र रावत एवं पत्रकार उपस्थित रहे।