दीपावली बाद होगा मतदान, 3 दिसंबर को बनेगी नई सरकार
नई दिल्ली।
मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को सभी 230 सीटों पर चुनाव होगा। सभी 5 राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ ही 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव का गजट नोटिफिकेशन 21 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिनांक 30 अक्टूबर तय की गई है वही नामांकन वापसी की तारीख 2 नवंबर तय की गई है। मतदान 17 नवंबर को होगा, मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।
मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावों की तारीख का एलान होते ही आचार संहिता (Code of Conduct) भी लागू हो गई है।
इन चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में भी चुनाव होना है।