माही की गूंज, करवड़।
गांव करवड़ में आज सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा चार-पांच कुत्तों के द्वारा पकड़ लिया गया था, जिससे मोर पूरी तरह जख्मी हो गया। गांव के चंद्रपाल सिंह राठौड़ अपने मकान की छत पर थे जब मोर जोर-जोर से चिल्लाने लगा, तब चंद्रपाल सिंह राठौड़ ने आवारा कुत्तों से मोर को छुड़वाया तब तक मोर को कुत्तों ने पूरा जख्मी कर दिया गया था। जिसके बाद वन विभाग के चौकीदार को फोन लगाया तब वन विभाग चौकीदार दिलीप सिंगाड़ तलावपड़ा ने मोर को पेटलावद वन विभाग ले जाया गया। पेटलावद ले जाते वक्त मोर ने अपना दम तोड़ दिया और उसकी मृत्यु हो गई। सरकार बड़े-बड़े दावा कर रही है और बेजुबान राष्ट्रीय पक्षी मोर को इलाज तक नसीब नहीं हो रहा है।
गांव में आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है, आवारा कुत्ते बाइक चालक को भी काटने के लिए पीछे दौड़ते हैं। आए दिन आवारा कुत्ते जानवरों को पकड़ने के लिए पीछा करते हैं एवं इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं।