222 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क चश्में व औषधि प्रदान की
माही की गूंज, थांदला।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला के चिकित्सा दल द्वारा राष्ट्रीय दृष्टि हिनता एवं अन्धत्व निवारण कार्यक्रम, पूर्व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम व राष्ट्रीय एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत स्थानीय मॉडल स्कूल थांदला के कुल 222 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण एवं निदान करते हुए उनमें से 18 छात्र-छत्राओं को दृष्टि बाधित पाए जाने से नम्बरों की जाँच करते हुए उन्हें निःशुल्क चश्मा प्रदान किया। वही सभी बच्चों को एनीमिया मुक्त भारत के तहत साप्ताहिक आयरन टेबलेट प्रदान की व उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा दी।
संस्था के प्राचार्य नालिया परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, थांदला चिकित्सा दल में नेत्र चिकित्सा सहायक राजू नायक तथा सिएचएसओ, एएनएम व आशा कार्यकर्ता द्वारा टीम भावना के साथ कार्य कर बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिया। आयोजन में पर्यवेक्षक प्रवीण धमानिया, आरबीएसके चिकित्सक डॉ. शलेष बारिया, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर श्रीमती मीरा ओरा, श्रीमती हिना मुलेवा, एएनएम श्रीमती कल्ला डामोर, आशा कार्यकर्ता श्रीमती आशा पाल तथा मनिषा बारिया द्वारा विशेष प्रसंशनीय कार्य किया गया। सफल कार्यक्रम के लिए संस्था प्राचार्य द्वारा बीएमओ डॉ. बीएस डावर सहित पूरे स्टॉफ दल को धन्यवाद दिया गया।