माही की गूंज, करवड़।
पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करवड़ में महात्मा गांधी के जन्मदिन के मौके पर ग्राम पंचायत परिसर मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पंचायत उपसरपंच राजेश पाटीदार ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव आशीष बैरागी, नोडल अधिकारी कृष्ण मद्धेशिया, सुरेश गामड़, सचिन गामड़, रोजगार सहायक संगीता सिनम, मोबेलाइजर आशा सोलंकी, शीला गामड़, चंदा पाटीदार, गायत्री सिनम, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उपसरपंच राजेश पाटीदार के द्वारा गांधी जी के बारे में बताया कि, गांधी जी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे, महात्मा गांधी के जीवन से हम सबको कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। वह स्वदेशी अपनाने के लिए सदैव प्रेरित करते थे। उन्होंने अपने जीवन में स्वच्छता को एक अहम हिस्सा माना। लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी। वे चाहते थे कि भारत का हर एक नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे।