टिकिट को लेकर अभी तक अंतिम निर्णय पर नही पहुची कांग्रेस, मालू अकमाल और वालसिंग मेड़ा का टिकिट फाइनल होने का दावा
माही की गूंज, पेटलावद। राकेश गेहलोत
विधानसभा चुनाव 2023 की बढ़ती सरगर्मी के बीच भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस को चोकाते हुए अपनी दूसरी सुची जारी कर दी। जिंसमे जिले की बची एक मात्र सीट थांदला से भी भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर जिला अपनी और से पैक कर दिया। दूसरी और कांग्रेस में अभी भी टिकिट को लेकर मंथन का दौर जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 2023 के लिए जल्दी प्रत्याशियों की घोषणा करने की बात कहते रहे हैं लेकिन उसके उलट भाजपा की दो सूची जारी होने के बाद भी कांग्रेस अपने उन मुख्य सिपेसलाहकारो के नामो पर भी अब तक मुहर नही लगा पा रही है। चुनाव के पास आते-आते चुनावी माहौल भी बढ़ने लगा है और जन आक्रोश यात्रा में टिकिट के लिए दावेदार अपनी और से दम खम से प्रयास करते नजर आए हैं। फिलहाल कांग्रेस की सोच एक जुट कांग्रेस के साथ पूरे मध्यप्रदेश में जन आक्रोश यात्रा को सफल बनाकर प्रत्याशियों की सूची जारी करने की नजर आ रही है।
वालसिंग मेड़ा और मालू अकमाल में दिखी टिकिट की होड़
शनिवार को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के पेटलावद विधानसभा में आने के समय वर्तमान विधायक वालसिंग मेड़ा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू अकमाल के बीच टिकिट की होड़ देखने को मिली। दोनों और से यात्रा की तैयारी अलग-अलग स्थान से कर अपने-अपने समर्थकों को जमा किया। पूरे नगर में लगे बैनर, पोस्टर तक मे टिकिट के दावे देखे गए। यात्रा के दौरान दोनों मुख्य दावेदारो सहित अन्य दावेदारो से हुई चर्चा में वर्तमान विधायक का खुलकर विरोध तक देंखने को मिला। दूसरी और विधायक भी पूरी ताकत से अपने समर्थकों के साथ टिकिट की प्रबल दावेदारी करते रहे।
अलग-अलग मंच पर स्वागत, ग्रामीण क्षेत्र की तैयारियों पर फिरा पानी
थांदला रोड़ से प्रवेश के बाद नए बस स्टेशन पर मालू अकमाल ने मंच लगाकर यात्रा का स्वागत कर कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया। तो पुराना नाका पर बने सभा स्थल पर विधायक मेड़ा ने स्वागत किया। दोनों मुख्य दावेदार एक-दूसरे के मंच पर नजर नही आएं। स्वागत के बाद मालू अकमाल ने यात्रा के ग्रामीण रूट पर जगह-जगह स्वागत की तैयारी की थी लेकिन अंतिम समय मे यात्रा पेटलावद में समाप्त कर खाली रथ को रवाना कर दिया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेसी नेता जिले के नेताओं से बिफर कर निराश हो कर घर लौट गए।
वालसिंग और मालू दोनों कर रहे टिकिट फाइनल होने के दावे, जयस बनी मुसीबत
वर्तमान विधायक और जिला पंचायत उपाध्यक्ष में कांग्रेस से टिकिट की कड़ी टक्कर देंखने को मिल रही है और दोनों ही नेता अपने समर्थकों को टिकिट तय होने का दावा कर रहे हैं। भाजपा की सूची जारी होने के बाद टिकिट के सभी दावेदारो में हलचल तेज हो गई है और एक-दो दिनों में कांग्रेस की पहली सूची जारी होने की संभावना है। पेटलावद विधानसभा को लेकर कांग्रेस एक राय पर पहुचती नही दिख रही। दूसरी और जयस संगठन कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है जो किसी भी स्थिति में फिलहाल कांग्रेस के पाले में नही बैठ रही हैं। आम आदमी पार्टी जैसे दल भी लगातार सक्रिय होकर अपना प्रत्याशी घोषित कर प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगे हुए है। वोट के ध्रुवीकरण से पेटलावद विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। जिससे पार पाने के लिए प्रत्याशी की घोषणा सारे सर्वे को देखकर करना कांग्रेस की मजबूरी बन चुकी हैं।