माही की गूंज, खवासा।
आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर थांदला एसडीएम के निर्देशानुसार ग्राम खवासा में मतदान केंद्र क्रमांक 144, 145, 146 एवं 147 पर 80 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत सचिव, सरपंच, उप सरपंच, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चौकीदार व सफाई कर्मी) एवं पंच उपस्थित हुए। इस समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा महिला का सम्मान किया गया एवं पुरुष मतदाता का बीएलओ द्वारा सम्मान किया गया। आयोजन में बीएलओ ने मतदाताओं को मतदान का महत्व भी समझाया।