माही की गूंज, बनी।
पिछले कई दिनों से ग्राम बनी के आसपास दो जंगली तेंदुए घूमते नजर आ रहे हैं जिससे किसानों में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों के बताएं अनुसार आज रात्रि में कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए जैसे दिखने वाले दो जानवर पंथ्वारी मोहल्ले से गुजरते हुए देखें, जो गढ़ खंखारी माताजी के पीछे नवनिर्मित रोड पर जाते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों के अनुसार कयास लगाया जा रहे हैं कि, तेंदुए अपने भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं। इन दोनों जंगली तेंदुओं को गांव के आसपास कई दिनों से देखा जा रहा है मगर आज तक वन विभाग की टीम के द्वारा कोई भी सर्च ऑपरेशन चला कर इन्हें पकड़ने का प्रयास नहीं किया गया। यदि समय रहते इन्हें नहीं पकड़ा गया तो यह जानवर किसी भी खेत पर काम करने वाले किसान पर हमला बोल सकते हैं जिससे जनहानि की हो सकती है। पूरा गांव किसान वर्ग का होने के कारण सभी को अपने खेतों पर जाना पड़ता है मगर विगत तीन-चार दिनों से भारी बरसात के कारण किसान अपने खेतों पर नहीं जा पाए। मगर आज मौसम खुला होने के कारण सभी किसान अपने खेतों के और जाने का रुख कर रहे हैं मगर उनके दिमाग में तेंदुए का भय व्याप्त है। वन विभाग को अति शीघ्र सर्च ऑपरेशन कर तेंदुओं को कब्जे में लेना चाहिए जिससे किसानों के मन का भय दूर हो।