माही क्षेत्र बन रहा है परिवर्तन का गढ़, जबरदस्त समर्थन से बढ़ रही है बड़े दलो कि चिंता
माही की गूंज, पेटलावद।
दिनांक 3 सितम्बर करनगढ़ से आरम्भ हुई आदिवासी बचाओ-पर्यावरण बचाओ यात्रा का आज आठवां दिन है। पेटलावद विधानसभा अन्तर्गत जारी इस यात्रा ने करनगढ़, बामनिया, अमरगढ़, नाहरपुरा, झौंसर, रूपगढ़, मोहनकोट, रामनगर, रताम्बा, मातापाड़ा, रायपुरिया, बनी, बोलासा, श्रँगेश्वर महादेव, झकनावदा, तारखेड़ी, पिठड़ी, आम्बापाड़ा, बैकल्दा, हमीरगढ़, बोड़ायता, हिम्मतगढ़, मोहनपुरा, सारंगी, गुनावद, घुघरी, रूनजी, मोर, करवड़ आदि गाँवों में अभूतपूर्व सफलतापूर्वक जनजागरण किया। इन सभी ग्राम पंचायतों के लगभग सभी फलियों में भी यात्रा ने अपनी पहुंच बनाते हुऐ जन-जन से जुड़ते हुऐ जनजागरण के आधार बिंदुओं को ग्रामीणों के समक्ष रखा। यात्रा में शामिल सभी सामाजिक कार्यकर्ता यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से अति उत्साहित है। साथ ही पेटलावद विधानसभा क्षैत्र के राजनीतिज्ञ विश्लेषकों द्वारा यात्रा कि सफलता को लेकर विभिन्न प्रकार के राजनीतिक विश्लेषण किये जा रहे हैं।
जनसभा के साथ कृषि उपज मंडी प्रांगण में होगा समापन
यात्रा का समापन आगामी 15 सितम्बर को एक विशाल जनसभा के साथ पेटलावद नगर स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में होना है। जिसमें मध्यप्रदेश जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजालदा, नितेश अलावा, भीम आर्मी के प्रमुख सुनील अस्ते, सहित गुजरात ओर राजस्थान के सामाजिक कार्यकर्ताओं भी शामिल होंगे। जिनमें से डूंगरपुर जिले कि चौरासी विधानसभा से वर्तमान विधायक राजकुमार रोत, आदिवासी नेता कांतिलाल रोत, भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक माँगीलाल निनामा प्रतापगढ़, बाँसवाड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर मणिलाल गरासिया, गुजरात के सकजी गुरूजी सहित अनेक वक्ता ओर सामाजिक कार्यकर्ता इस जनसभा को सम्बोधित करेंगे।