माही की गूंज, पारा।
जिला पत्रकार संघ झाबुआ इकाई पारा द्वारा आज शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पारा पर किया गया। जहां पर क्षेत्र के सेवानिवृत्ति एवं विशिष्ट शिक्षकों का सम्मान शाल व श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र एवं शिक्षाविद राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में हायर सेकेंड्री स्कूल पारा के प्राचार्य अबरार खान ने स्वागत परिचय देते हुए स्कूल परिसर में संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। पश्चात हायर सेकेंडरी स्कूल रजला के प्राचार्य महेंद्र खूराना ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला एवं शिक्षकों को समर्पित अपनी कविता के माध्यम से कलमकारों को प्रेरित किया। जिला पत्रकार संघ के संरक्षण संजय भटेवरा ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के प्रति सम्मान व आदर करने आदि विषयों पर अपनी बात कहते हुए उपस्थित विद्यालय छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी ने शिक्षक सम्मान समारोह पर डॉक्टर राधाकृष्णन के बारे मे बताते हुए पत्रकारों के गुरु स्वर्गीय यशवंत जी घोड़ावत को नमन करते हुए अपना प्रेरणा पद उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला बाल विकास राम ब्लॉक परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता चौहान ने अपने अध्यक्षकीय उद्धबोधन में कहा कि, उपस्थित शिक्षकों के बीच शिक्षक दिवस पर शिक्षकों पर उद्बोधन देना सूर्य को दिया दिखाने के समान है।
उद्बोधन समापन के पश्चात जिला पत्रकार संघ द्वारा चयनित पारा क्षेत्र के 11 शिक्षकों का पुष्पमाला पहनकर एवं शाल व श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सभी चयनित शिक्षकों का सम्मान क्यों किया गया, इस विषय पर पत्रकार डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों के बारे में शैक्षणिक कार्य के अलावा शिक्षकों के द्वारा क्षेत्र मे की गई सामाजिक गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किये गए शिक्षक संजय शर्मा का जन्मदिन भी था जिसे केक काट कर मनाया गया व शुभकानाएं दी।
आयोजन में स्थानीय पत्रकारों के साथ जिला पत्रकार के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी थांदला, राजेन्द्र सोनगरा मेघनगर, सतु ठाकुर बामनिया, सुनील सोलंकी भामल, मुज्जमिल मंसूरी झाबुआ भी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर पत्रकार संघ के सचिव शैलेंद्र राठौर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर पंवार ने किया।
इन शिक्षकों का किया सम्मान
(1) अबरार खान प्राचार्य बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पारा।
(2) वीर सिंह भूरिया।
(3) राजेंद्र पांचाल।
(4) गुलाब सिंह डामोर कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पारा।
(5) केसर सिंह चौहान माध्यमिक विद्यालय नवापाडा।
(6) महेंद्र खूराना प्राचार्य सीएम राईज स्कूल रजला।
(7) निलेश परमार जन शिक्षक रजला।
(8) शंकर दयाल सीरोठीयां।
(9)सेवानिवृत प्राचार्य खयडू जगदीश सोलंकी। (10)सेवानिवृत शिक्षक खयडू संजय शर्मा शिक्षक पिथनपुर।
(11) कोमल सिंह मकोडिया प्राचार्य पीथनपुर।