विधायक, जनपद अध्यक्ष, बीओ, बीआरसी व जनपद सदस्य की उपस्थिति में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
इस सम्मान को मैं जिंदगी भर याद रखूंगा- संचालक मातंगी विद्या मंदिर
माही की गूंज, अमरगढ़।
भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। वहीं, कई जगहों पर इस दिन स्कूली छात्र-छात्राये ही शिक्षक बनकर पढ़ाते हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत अमरगढ़ के तत्वावधान में ग्राम के शिक्षकों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वालसिंह मैड़ा विधायक पेटलावद क्षेत्र, रमेश सोलंकी जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत पेटलावद, राकेश यादव बीओ विकासखण्ड पेटलावद, रेखा गिरी बीआरसी विकासखण्ड पेटलावद, लुणचंद राणा जनपद सदस्य पति जनपद पंचायत पेटलावद, पिन्टू सिंह भूरिया सरपंच ग्राम पंचायत अमरगढ़ के साथ देवीलाल पाटीदार उपसरपंच पति ग्राम पंचायत अमरगढ़ और मोहनलाल पाटीदार मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दिप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई। जिसके पश्चात स्वागत भाषण शासकीय हाई स्कूल अमरगढ़ के प्राचार्य मानसिंह मैड़ा द्वारा दिया गया।
विद्यालयों की प्रदान किया प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम में विद्यालयवार एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय अमरगढ़, शासकीय हाई स्कूल अमरगढ़, मातंगी विद्या मंदिर अमरगढ़, शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय गुलबाखोरी (रामपुरिया) के विद्यालय प्रमुख को प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। बीओ राकेश यादव व बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी साथ ही जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया। जिसके बाद विधायक वालसिंह मैड़ा ने विद्यार्थियों को हमेशा अच्छे से व नियमित पढ़ाई करते रहने के साथ प्रेरित किया। साथ ही अपनी बात विद्यार्थियों के समक्ष सरल व सहज तरीके से रखी।
शिक्षकों का किया सम्मान
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अमरगढ़ के सभी विद्यालयों के शिक्षकों का शॉल, श्रीफल व पेन से अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय अमरगढ़ (टेकरी) के दोनों शिक्षक पूरे कार्यक्रम में नदारद रहे। वहीं सरपंच का कहना है कि, उन्हें 2 दिन पूर्व ही कार्यक्रम आयोजन की सूचना पहुंचा दी गई थी। जिसके बाद सरपंच पिन्टू सिंह भूरिया ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया व विधायक से ग्राम की हाई स्कूल को कक्षा 12वी तक बढ़ाने व छात्रावास बनवाने का आग्रह किया। साथ ही विद्यार्थियों से कहा कि, आप हमेशा नियमित लगन से पढ़ाई करते रहो व अगर आपकी पढ़ाई ने कोई भी समस्या आती है तो मैं हर संभव मदद के लिए तत्पर रहूंगा। साथ ही शिक्षकों से कहा कि, आप सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने ही बच्चे मानकर पढ़ाये। कार्यक्रम में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जिन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई थी उन्हें इनाम में एक-एक रजिस्टर व कम्पास बॉक्स दिए गए।
शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा सम्मान
कार्यक्रम में ग्राम के एकमात्र निजी विद्यालय मातंगी विद्या मंदिर के संचालक व प्राचार्य पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि, मैं इस सम्मान को जिंदगी भर नही भूलूंगा शिक्षा के क्षेत्र में यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है व इसे मैं हमेशा संभाल कर रखूंगा। ग्राम में पहली बार शिक्षकों के लिए सरपंच पिन्टू सिंह भूरिया द्वारा ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो सराहनीय है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अमरगढ़ सचिव तोलसिंह मुनिया, दित्ता बिलवाल, बाबू बिलवाल, देवीलाल मुनिया, कैलाश व अन्य ग्रामीणों के साथ सभी विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष डामर व विजय पाटीदार द्वारा किया गया। अंत मे आभार एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय अमरगढ़ के प्राचार्य गुलाबचंद्र डामर ने माना।