मामला :- निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किया था भ्रष्टाचार
माहे की गूंज, झाबुआ।
लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में सामने आया था कि झाबुआ के तात्कालिक कलेक्टर जगदीश शर्मा ने निजी प्रिंटिंग प्रेस से ऊंचे दरो से शासकीय दस्तावेजों का प्रिंटिंग करवाया था जिसे चेक के माध्यम से भोपाल की राहुल प्रिंटिंग प्रेस से मुद्रण करवाया गया था जिसमें कलेक्टर जगदीश शर्मा के साथ 9 आरोपित के विरुद्ध विशेष न्यायालय झाबुआ में प्रकरण चल रहा था कि आज झाबुआ के न्यायाधीश राजेंद्र शर्मा ने जगदीश शर्मा के साथ 7 को दोषी माना है एवं 2 को दोषमुक्त किया है। आज देर शाम तक न्यायालय द्वारा कलेक्टर के साथ सातो को सजा सुनाई जाएगी।