रामेश्वर मन्दिर पर सुंदरकांड के साथ महाप्रसादी का हुआ आयोजन
माही की गूंज, थांदला।
भक्त मलुकदास युवा रामायण मण्डल थांदला के पारंपरिक 60वें मानस पारायण का हर्षोल्लास व उत्साहपूर्ण वातावरण में सआनंद समापन किया गया। विगत छ: दशक से श्रावणमास में मानस स्नेही सदस्यगण स्वेच्छिक राम भक्त यजमानों के निवास पर उपस्थित होकर संगीतमय रामचरित मानस का भाव-चाव से पाठ करते हुए पुण्य लाभ लेते हैं। इस वर्ष मास पारायण में रामायण मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र छाजेड़ ने मधुर लय-ताल से हारमोनियम पर स्वर लहरियों से आनन्दित किया तो ढोलक मास्टर राकेश पंवार ने शानदार थापों से उनका साथ देकर तो संस्था के पंडित कमल उपाध्याय, जगमोहनसिंह राठौर, कृष्णकांत सोनी (बबला दादा), बालमुकुंद आचार्य, राजेंद्र उपाध्याय, ओम प्रकाश शर्मा, डाया धानक, कमलेश कुवाड़, श्रीमंत अरोड़ा, नीलेश नागर, भगवानलाल शर्मा, धार्मिक आचार्य, मोहन गढ़वाल, मनीष अहिरवार, प्रदीप नागर, डीके उपाध्याय, जितेंद्र चौहान, मुकेश नागर, अमृतलाल चौहान, नीरज भट्ट, ठाकुर विजय सिंह राठौर, गिरिराज नागर, ऋषि कोठारी, सौम्य नागर, मोहनलाल हरवाल, श्रीरंगराय अरोड़ा, दिनेश गुप्ता आदि सदस्य रामचरीत मानस की सुमधर भजनों के साथ चौपाई का पाठ करते थे यह सिलसिला पूरे माह इच्छुक यजमानों के निवास पर रात्रि में चलता रहा। मानस पारायण का समापन पर स्थानीय रामेश्वर मन्दिर पर सुंदरकांड के साथ मानस यज्ञ का आयोजन संस्था के वरिष्ठ सदस्य व संयोजक पंडित किशोर आचार्य नेतृत्व में किया गया। जिसके मुख्य यजमान ऋषि भट्ट रहे। पूर्णाहुति अवसर पर क्षेत्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद राजू धानक, जीवदया अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पवन नाहर, अनिल ललवानी, पूर्व पार्षद आनंद चौहान, वीरेंद्र बारिया, जिनेन्द्र ग्रुप के संजय जैन, प्रवीण पालरेचा, सुनील राठौड़ आदि ने सुंदरकांड की चौपाई के साथ यज्ञ में आहुतियां देकर पुण्यार्जन किया। आयोजन के पश्चात रामचरित मानस व भगवान श्रीराम व शिवजी की महाआरती की गई उसके बाद सभी उपस्थित पुण्यशाली आत्माओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
आयोजकों ने दिया धन्यवाद
युवा रामायण मण्डल के द्वारा आयोजित भक्तिमय मास पारायण में नगर के भामाशाहों ज्येष्ठ-श्रेष्ठ सुधिजनों द्वारा पूर्ण उत्साह-उमंग से साथ तन-मन-धन से जो समर्पण न्यौछावर किया उसके लिए संस्था के वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र छाजेड़, संयोजक पंडित किशोर आचार्य व ओम प्रकाश शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।