जिले में लगातार पैर पसार रहा हैं कोरोना
माही की गूंज , बामनिया
कोरोना को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं, बामनिया में कोरोना का दूसरा मामला सामने आने की जानकारी मिल रही हैं, जानकारी अनुसार बामनिया अमरगढ़ रोड़ निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, महिला का इलाज रतलाम में चलना बताया जा रहा है। बीएमओ एमएल चोपड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, सुबह परिवार को क्वारंटाइन और परिवार के लोगो का सेम्पल लेने का कार्य किया जाएगा।
वही थांदला में भी एक बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिल रही है, जिसके बाद थांदला विकास खण्ड में मामले बड़कर चार हो गए है। पारा, राणापुर, झाबुआ, थांदला और अब बामनिया में दूसरा मामला, जिले में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है ।