माही की गूंज, मेघनगर।
मेघनगर पुलिस ने एक किलो दो सौ ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई रविवार को मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस ने आरापी विशाल पिता राजेश डामोर (23) निवासी अवास कॉलोनी मेघनगर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 200 ग्राम किमती 6 हजार रुपए का जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाने पर अपराध क्रमांक-422/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसपी अगम जैन, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन में एवं एसडीएमओ रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेघनगर द्वारा की गई। पुलिस ने बताया, आरोपी विशाल के विरूद्ध थाना मेघनगर पर अलग-अलग अपराधो मे कुल 6 प्रकरण दर्ज है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मेघनगर रमेश भास्करे, उनि दिलिप गोर, सउनि योगेश शुक्ला, प्र.आर. 354 हिरालाल, प्र.आर. 492 राय सिंह, आर 672 बंटु नलवाया, आर 50 गारद, आर. 487 लाल सिंह योगदान रहा।