माही की गूंज, करवड़।
पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करवड़ में पंचायत भवन पर सुरेश गामड़ के द्वारा हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। पंचायत परिसर तालियों की कर्तल ध्वनि से एवं देशभक्ति नारे से गूंज उठा। बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस की 76वी वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके बाद स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जिसका बस स्टैंड पर आजाद ग्रुप के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रभात फेरी ग्राम के मुख्य मार्गो से होकर ग्राम के मध्य स्थित शिव मंदिर पर समाप्त हुई। सोमाजी प्रजापत हायर सेकेंडरी स्कूल पर उपसरपंच राजेश पाटीदार, कन्या स्कूल पर भेरू सिंह चौहान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत स्टाफ, स्कूल स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ प्रभात फेरी के साथ-साथ चला। देशभक्ति के नारों से ग्राम गूंज उठा। इसके पश्चात देशभक्ति गानों पर बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं भाषण दिया गया। कार्यक्रम का समापन आदिवासी नृत्य कर किया गया। जिसके पश्चात पंचायत के द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया। इस आयोजन में गांव के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।