माही की गूंज, जामली।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडे हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ग्राम जामली के पंचायत भवन पर सरपंच शांति बाई अंबालाल दायमा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर पंचायत कर्मचारी, स्कूली शिक्षक, आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे। वही शासकीय हाई स्कूल में प्राचार्य मुकेश पाटीदार द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद स्कूल के छोटे बड़े बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए गांव की गली मोहल्ले में प्रभात फेरी निकाली। जिसमें भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारों से ग्राम गूंज उठा। रैली का समापन शासकीय हाई स्कूल पर हुआ। वही स्कूल में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए, जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत को प्रस्तुत किया गया। वहीं कई बच्चों द्वारा नाटक भी दर्शाया गया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य मुकेश पाटीदार एवं सभी शिक्षक गण मौजूद थे। साथ ही ग्राम में शासकीय हाई स्कूल कन्या छात्रावास, आयुर्वेदिक औषधि भवन, सरस्वती शिशु मंदिर पर भी ध्वजारोहण किया गया।